सुरेंद्र जायसवाल
अज़ान-खीरी। बजाज चीनी मिल गोला के ग्राम भम्मापुर (क्रय केंद्र महेशपुर)में प्रगतिशील किसान राम दुलारे वर्मा के आवास पर एक किसान गोष्ठी का आयोजन कर शरद कालीन गन्ना बुवाई है जागरूक किया गया।
आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए यूनिट हेड जे एस जादौन उप महाप्रबंधक गन्ना सुशील सिंह उप प्रबंधक गन्ना राजेश कुमार मिश्रा ने किसानों को
शरद कालीन गन्ना की बुवाई करने के लिए जागरूक करते हुए गन्ना प्रजाति ,0238 में लाल सड़न रोग के बारे में बताया और कहा जिन खेतों में लाल सड़न रोग लगा है उन खेतों में किसान लाल सड़न रोग से ग्रसित गन्ने को खेत से बाहर निकाल कर उस जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर दें ताकि यह रोग ज्यादा फैल न सके शरद कालीन बुवाई मे नई प्रजाति colk 14201 cos 13235 co 15023 की बुवाई करे।
इस मौके पर चीनी मिल सुपरवाइजर दीपक वर्मा एवं किसान सुरेश वर्मा लाल बिहारी वर्मा योगेश वर्मा खुशीराम वर्मा गज राम वर्माआदि किसान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ