वीडियो
गोण्डा:शहर के गेस्ट हाउस से संदिग्ध परिस्थितियों में दो लड़कियों को बरामद किया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर महिला थाने लाई है। जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मंगलम गेस्ट हाउस में एक कमरे में दो लड़कियां व दो पुरुषों के संदिग्ध अवस्था में होने की सूचना प्राप्त हुई।
मामला देह व्यापार से जुड़ा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर व नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर गहनता से छानबीन किया। तो गेस्ट हाउस के एक कमरे से सिर्फ दो लड़कियां की बरामद हुई।
पुलिस का कहना है की छापेमारी के दौरान वहां पर कोई पुरुष नहीं मिला। यह गेस्ट हाउस नगर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल के पास स्थित है।
हिरासत में ली गई दोनों लड़कियों को महिला थाने लाया गया है। साथ ही साथ गेस्ट हाउस के मालिक व मैनेजर को भी हिरासत में लेकर नगर कोतवाली पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
चर्चाओं के मुताबिक मामला देह व्यापार से जुड़ा है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। लड़कियां कहां की हैं गेस्ट हाउस में कितने दिनों से ठहरी हैं।
यहां पर उनके रुकने का उद्देश्य क्या रहा है। गेस्ट हाउस का कमरा उन्हीं के नाम पर बुक किया गया या फिर किसी अन्य ने बुक कराया।
यदि किसी अन्य व्यक्ति ने बुक कराया। तो वह लोग मौके से फरार क्यों हो गए इन ढेर सारे अनसुलझे सवालों का जवाब पुलिस खोजने में जुट गई है।
यदि सबकुछ ऑल इज वेल था तो फिर उन्हें हिरासत में क्यों लिया गया। ये तमाम सवाल इशारा कुछ और ही कर रहे हैं।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई किन नगर कोतवाली क्षेत्र के मंगलम गेस्ट हाउस के एक कमरे में दो लड़कियां तथा कुछ पुरुष मौजूद हैं।
इस सूचना पर महिला थाना प्रभारी तथा क्षेत्राधिकारी को मौके पर भेजा गया। तो वहां कमरे में कोई पुरुष नहीं मिला मौके पर लड़कियां मिली जिन्हें महिला थाना लाया गया है।
लड़कियों तथा गेस्ट हाउस के मालिक से पूछताछ की जा रही है। गेस्ट हाउस के अभिलेखों की भी पड़ताल की जा रही है।
जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उस हिसाब से अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ