कमलेश
खमरिया खीरी:पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वांछित/वारंटी समेत अन्य अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंर्तगत रविवार को ईसानगर पुलिस ने जानलेवा हमले में वांछित दो लोगों समेत एक गाँजा तस्कर को गाँजा समेत पकड़कर जेल भेज दिया।
रविवार को ईसानगर निरीक्षक अरविंद कुमार पाण्डेय की अगुवाई में वांछित/वारंटी समेत अन्य अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने मारपीट व जानलेवा हमले में निरुद्ध दो वांछित अभियुक्त मुकेश तिवारी व राजाराम तिवारी निवासी दिलावलपुर को पकड़ लिया।
वहीं खमरिया चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक शिवाजी दुबे ने शेरपुर गांव के पास सिसैया रोड से 2 किलो 800 ग्राम अवैध गाँजे के साथ मनोज कुमार पुत्र रामऔतार निवासी शेरपुर को पकड़कर उन पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
इस दौरान उपनिरीक्षक शिवा जी दुबे ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान तबतक चलता रहेगा, जबतक क्षेत्र में अपराध न के बराबर हो जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ