Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:स्कूल में आयोजित किया गया नशा मुक्ति अभियान




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में सोमवार को नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर धर्मेश कुमार ने छात्र छात्राओं को नशा से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय में जानकारी दी ।


जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 



मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर धर्मेश कुमार नें सभी छात्र छात्राओं को बताया कि अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। 


हमारे देश का युवा वर्ग को ज़िन्दगी के हर पहलु को जीने की इच्छा होती है। युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते है। वे शराब, गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट का नशा करते है। 


आजकल के हमारे युवा को और कई व्यस्क लोग भी सिगरेट या शराब का सेवन करते हुए दिखाई देते है। उन्हें यह समझ नहीं आता कि किसी भी प्रकार का नशा उनके लिए आगे चलकर हानिकारक और जानलेवा साबित हो सकता है। 


धूम्रपान या शराब का सेवन स्वस्थ के लिए हानिकारक होता है। तम्बाकू, गुटखा से माउथ कैंसर हो जाता है। कई सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करना मना होता है, मगर कुछ लोग किसी की सुनते नहीं है। 


उनको सिर्फ अपने मन की करनी होती है। यह सब करने में उनको एक अलग ही आनंद प्राप्त होता है, लेकिन उनको यह नही पता कि उनके लिए कितना हानिकारक सिद्ध हो सकता है। 


विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ एमपी तिवारी ने भी समस्त छात्र छात्राओं को अवगत कराया कि नशा मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा भी कई प्रकार के अभियान चलाए जा रहे है, लेकिन हर देश वासी को इस नशा मुक्ति के प्रति खुद में और अपने आस-पास के लोगों में जागरूकता फैलाना और सरकार नशा मुक्ति अभियान के तहत सहायता करना बहुत ही जरूरी है। 


हम सब मिलकर अपने इस देश को नशा मुक्ति देश बना सकते है। इसके लिए सरकार को भी प्रतिबन्धित करने के साथ-साथ कई प्रकार के नशा मुक्ति केन्द्र के जरिए लोगों को जागरूकता फैलानी चाहिए एवं टी0वी0 के माध्यम से प्रचार-प्रसार करके नशा मुक्ति अभियान के बारे में जागरूकता फैलानी चाहिए। 


साथ ही विद्यालय के कुछ छात्र छात्राओं ने नशा मुक्ति के बार में अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया । विचार प्रस्तुत करने वालों में जितेन्द्र वर्मा, अंशिका श्रीवास्तव एवं माशू श्रीवास्तव प्रमुख थी। 


विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने आये हुए मुख्य अतिथि धर्मेश कुमार (सी0ओ0 सिटी) का आभार व्यक्त करते हुए सभी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया । 


इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रधानाचार्या आशुतोष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), मेराज अहमद, वली अहमद, सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहेे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे