Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:मेजर ध्यानचंद का जन्म दिवस


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के वात्सल्य स्कूल मे सोमवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को " राष्ट्रीय खेल दिवस "के रूप में मनाया गया । विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।


जानकारी के अनुसार 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वात्सल्य स्कूल के बच्चों ने विभिन्न खेल आयोजनों में भाग लिया । 

प्रतियोगिताओं में 50 मीटर की दौड़ में कक्षा 4 के छात्र अथर्व का प्रथम स्थान , कक्षा 2 के छात्र अवतार का द्वितीय स्थान एवं कक्षा 4 के छात्र युवराज का तृतीय स्थान रहा, इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 के छात्र रितुल आनंद, कुमुद, सौभाग्या, वंशिका, निखिल कक्षा 4 के छात्र अमंग ,अरिहंत रूद्र कश्यप कक्षा 5 के छात्र गौरव, ऋषभ कश्यप ,शिवाय, तेजस्व , बाधा कूद में कक्षा 4 की गौरी प्रथम सृष्टि द्वितीय व सानवी तृतीय रही उसी जगह शू लेस रेस में रितिका प्रथम सौम्या, द्वितीय, तान्या तृतीय रही। 

उसी जगह शू लेस में सुशांत प्रथम अविरल द्वितीय , जयेश प्रताप सिंह तृतीय रहे। डबल क्रॉस जंप में अयान प्रथम, कुशाग्र द्वितीय आदित्य तृतीय स्थान पर रहे। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सबसे जरूरी है कि व्यायाम करें, खेलों में अभिरुचि दिखाएं , जिससे भविष्य में कोविड-19 जैसी बीमारियों से दूर रहा जा सके । 

स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है। बच्चों को पौष्टिक भोजन करना चाहिए ,जंक फूड से दूर रहना चाहिए , तभी बच्चों का संपूर्ण विकास हो सकेगा। 

योग के साथ-साथ बच्चों को ध्यान लगाकर के मन को एकाग्र चित्त करना भी अति आवश्यकता है । उन्होने बताया कि बच्चों को बताया की किस प्रकार खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग है, अच्छा खिलाड़ी भी देश के लिए मेडल लॉ करके अपने राष्ट्रध्वज को ऊंचा कर सकता है। 

इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं शिखा सिंह ,मनीषा सिंह, सायमा शेख , प्रिया तिवारी, , संध्या गुप्ता,  नेहा मिश्रा भी उपस्थित रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे