अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का किया । उन्होंने निरीक्षण के दौरान परेड में शामिल पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाया । साथ ही अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल करवाया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।
जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड को दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई, ड्रिल देखकर उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक लाइन को निर्देशित किया व अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए । पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, सीसीटीएनएस कार्यालय, डीसीआर शाखा, मालखाना, भोजनालय, स्टोर का निरीक्षण किया ।
उन्होंने यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया । साथ ही तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की । चार पहिया वाहनों में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों व टैवलेट के बेहतर रखरखाव के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने आरक्षी बैरक तथा पुलिस लाइन आवास के आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया ।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ