वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ के थाना जेठवारा के उ0नि0 राकेश सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के जदवापुर मोेड़ बकुलाही नदी पुलिया के पास से 02 व्यक्ति 01. प्रदीप पटेल पुत्र रामसजीवन 02. बृजेश पटेल पुत्र रामलखन नि0गण चमरुपुर शुक्लान थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को चोरी की 02 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा एक व्यक्ति भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर भाग निकला।
अभियुक्त की निशानदेही पर बाबूपुर गांव के पास से चोरी की 04 मोटर साइकिल बरामद किया गया। उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना जेठवारा में 379, 411, 414 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
तथा गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम तीनो लोग दोस्त हैं जो आपस में मिलकर मोटर साइकिलों की चोरी करके उनको बेचकर जो पैसा मिलता है उससे नशा-पत्ती का शौक पूरा करते हैं।
यह मोटर साइकिल जो हम लोगों से बरामद हुई है यह हम लोगों ने कटरा गुलाब सिंह बाजार से दि0 29.07.2022 को चुरायी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 256/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा दूसरी मोटर साइकिल मेरे दोस्त बृजेश सरोज पुत्र रामलखन नि0 लिलौली थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ की है जो हम लोगो ने मिलकर मोहनगंज बाजार से चोरी की थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ