मनकापुर तहसील में तैनात लेखपाल का ₹20000 रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप


                                    वायरल वीडियो 



राजू शुक्ला 

मनकापुर(गोण्डा)सीएम योगी के सुशासन में भी कर्मचारी सुविधाशुल्क लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। पीड़ितों से सुविधा शुल्क लेने के बाद भी पीड़ितों को न्याय दिलाने में कोताही कर रहे हैं। पीड़ित ने हल्का लेखपाल की जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।



मनकापुर तहसील क्षेत्र के मिश्रौलिया गोसाई ग्राम निवासी बालक राम पुत्र रामजग ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में हल्का लेखपाल देवीप्रसाद के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़ित को तीन विस्वा अवासीय पट्टा विगत दो वर्ष पूर्व मिला था।



 पीड़ित ने उक्त पट्टे की भूमि को पैमाइश कराने तथा कब्जा दिलाने के सम्बन्ध में कई बार सक्षम अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर हल्का  लेखपाल देवीप्रसाद को पैमाइश के निर्देश उच्च अधिकारियों द्वारा दिया गया।


 पैमाइश कराने व कब्जा दिलाने के लिये लेखपाल ने 30 हजार रूपये की मांग की जिस पर पीड़ित ने हल्का लेखपाल को 20 हजार रूपये दे दिया । जिसका पीड़ित के पास वीडियो भी मौजूद है। 


इस एक मिनट पच्चास सेकेंड के वीडियो में पिता पुत्र लेखपाल दिखाई पड़ते हैं जिसमें लेखपाल देवी प्रसाद द्वारा 10-10 हजार की 2 गड्डी दिखाई पड़ रही है। उक्त वीडियो देखने से प्रतीत होता है कि यह वीडियो मनकापुर के आईटीआई में स्थित गेस्ट हाउस के पास बनाई गई है।


पीड़ित को हल्का लेखपाल द्वारा मौके की पैमाइश के लिये शेष रूपये की मांग की जाने लगी तब पीड़ित ने और पैसे देने की अस्मर्थता जतायी जिस पर हल्का लेखपाल द्वारा पीड़ित के भूमि की न तो पैमाइश‍ किया गया और न ही पीड़ित को कब्जा दिलाया गया।


 पीड़ित  को लेखपाल द्वारा जातिसूचक शब्दों में भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये  धमकी दिया जाने लगे कि यदि  इस बात की कहीं कोई शिकायत की तो उक्त भूमि नवीन परती की भूमि है जो किसी दूसरे व्यक्ति के पक्ष में पट्टा कर देंगे और तुम्हारा पट्ट निरस्त करवा देंगे।


पीड़ित ने जिलाधिकारी को पत्र देकर हल्का लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही व कब्जा दिलाने की मांग की है।


वही दूरभाष पर लेखपाल देवी प्रसाद ने अपने ऊपर लगे समस्त आरोपों को निराधार बताया है।


जबकि इस बावत उप जिलाधिकारी से उनका पक्ष जानने के लिए सीयूजी नंबर पर संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने