Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...राज्यपाल का एक दिवसीय दौरा संपन्न


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एकदिवसीय भ्रमण पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पूरी यात्रा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के देखरेख में सकुशल संपन्न हो गई । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्रदेश सरकार में समाज कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण के साथ जिला मुख्यालय के रिजर्व पुलिस लाइंस में बनाए गए हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंची, जहां पर जिला अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना सहित कई बड़े अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया । समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण 1999 में बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं । उन्होंने स्वयं इस बात का जिक्र अपने संबोधन के दौरान कई बार किया ।


जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण हेलीकॉप्टर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचे दोनों वीवीआइप रिजर्व पुलिस लाइन से सड़क मार्ग द्वारा कृषि उत्पादन मंडी समिति पहुंची जहां पर प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कृषि उत्पादक संगठन की दुकान का फीता काटकर शुभारंभ किया मंडी समिति एमएलके पीजी कॉलेज पहुंची जहां पर थारू जनजाति है परिवार को वन क्षेत्र में दिए गए वन भूमि का अधिकार प्रमाण पत्र वितरित किया उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल तथा तुलसीपुर चीनी मिल द्वारा उपलब्ध कराए गए ढाई दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी किटको आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के बीच वितरित किया साथ ही एमएलके पीजी कॉलेज में विभिन्न विभागों तथा तथा संस्थाओं द्वारा लगाई गई उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सराहना किया उन्होंने अपने संबोधन में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का ख्याल रखने प्रसव अस्पतालों में कराने शिशु जन्म के एक घंटे के अंदर मां का दूध स्तनपान के जरिए देने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार का सुझाव आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिया । 


उन्होंने नई पीढ़ी को बुराइयों से दूर रखने के लिए शैक्षिक भ्रमण के दौरान जेल का भ्रमण कराने के लिए भी सुझाव दिया । बच्चों के साथ राज्यपाल तथा राज्य मंत्री ने जिला कारागार का निरीक्षण करके कैदियों से मुलाकात की । कलवारी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर महामहिम ने बच्चों को अन्नप्राशन कराया तथा वृक्षारोपण करके पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश भी दिया । राज्यपाल के कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना, जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी, विधायक सदर पलटू राम व विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला सहित कई बड़े अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे