आलोक शुक्ला लालगंज, प्रतापगढ़। मानसिक तनाव के चलते नगर पंचायत की बाजार में पान विक्रेता ने सोमवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शीतल...
आलोक शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। मानसिक तनाव के चलते नगर पंचायत की बाजार में पान विक्रेता ने सोमवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शीतलमऊ वार्ड निवासी स्व. बाबूलाल चौरसिया के पुत्र संतोष चौरसिया 40 ने लालगंज कालाकांकर रोड पर ब्लाक के समीप पान की दुकान खोल रखी है।
सोमवार की सुबह संतोष ने परिवार के सदस्यों के साथ नाश्ता किया। इसके बाद उसने पत्नी रेखा को अपनी तबीयत खराब होने की बात बताते हुए दुकान पर भेज दिया। दिन में लगभग ग्यारह बजे के आसपास संतोष घर के अंदर अपने कमरे मे चला गया।
वहां उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछेे पुत्र करन 15 तथा अंश 12 व पुत्री अर्चिता 07 तथा पत्नी रेखा को निराश्रित छोड गया है।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक संतोष इधर कुछ सालों से बीमारी से पीडित था। बीमारी के चलते वह मानसिक अवसाद मे रहता था। मृतक के चाचा रामधन चौरसिया व परिजनों का रोना बिलखना देख लोग भावुक हो उठे।
वहीं बाजार में भी संतोष की मिलनसारिता को लेकर व्यापारियों में शोक का माहौल देखा गया।
COMMENTS