राजू शुक्ला
मनकापुर गोण्डा। मनकापुर विकासखंड के एक गांव में स्वयं सहायता समूह में तैनात एक महिला ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय मनकापुर के एक बाबू पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक गोंडा से न्याय की मांग की है।
बताते चलें कि सोमवार को विकास खण्ड क्षेत्र के लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की महिला ने पुलिस अधीक्षक ,जिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर एडीओ आईएसबी पर अश्लीलता का आरोप लगाया था।
वही मामले में अब इसी प्रकार से कार्यवाही ना होने की दशा में बुधवार को स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सामूहिक रूप से पुलिस अधीक्षक गोंडा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
पूरा मामला विकास खण्ड मनकापुर के एक गांव से जुड़ा है। गांव निवासिनी गांव में संचालित लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह चला रही है।
आरोप है कि एडीओ आईएसबी विष्णु प्रजापति पीड़िता ग्रामसभा की विभिन्न योजनाओं को लेकर एडीओ आईएसबी कई बार बिना काम के फ़ोन करके अपने ऑफिस बुलाते हैं तथा कागजों पर हस्ताक्षर न करकर घण्टो बैठा कर अश्लील बातें करते हैं। कई बार उनके ऑफिस जाने पर एडीओ आईएसबी की मंशा व आचरण पीड़िता को गलत लगने पर पीड़िता ने जिलाधिकारी गोण्डा ,पुलिस अधीक्षक ,खण्ड विकास अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
बीते दो दिनों में दिए गए पत्र के बावजूद कोई कार्यवाही ना होने के बाद स्वयं सहायता समूह की दर्जनों महिलाएं एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
इसके बावत खंड विकास अधिकारी शिवमणि से बात की गई तो उन्होंने बताया शिकायत मिली है जांच कराई जा रही है।