रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। घर बनवाने के लिए 15 लाख रुपए पर ठेका लिया और आधा अधूरा घर का निर्माण छोड़ दिया।
काम पूरा कराने के लिए कहने पर महिला के साथ गाली गलौज करते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया और जान से मारने की धमकी दी।
महिला की तहरीर व एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने ठेका लेने वाले दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
नगर के सकरौरा मोहल्ला निवासी चंदा नारायणराव पत्रकार ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसने खेत बेचकर घर बनवाने के लिए मोहल्ले के ही अजमत अली और सादिक अली को वर्ष 2020 में 15 लाख रुपए में ठेका दिया था।
जिसमें 14 लाख 50 हजार रुपए भुगतान भी दे दिया और घर का काम पूरा नहीं हुआ। जब वह ठेका लेने वाले लोगों के पास उलाहना लेकर गई तो उसे उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे मारने के लिए दौड़ा लिया और जान से मारने की धमकी दी।
महिला की तहरीर पर एसपी ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। जिस पर कोतवाली में अजमत अली व सादिक अली निवासी सकरौरा करनैलगंज के विरुद्ध धारा 406, 504, 506, 452 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।