Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दुबौलिया पुलिस ने चार अभियुक्त को किया गिरफ्तार, मारपीट के दौरान हुई थी मौत



सुनील उपाध्याय 

बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खजांची पुरवा में मोटरसाइकिल का हार्न बजाने को लेकर मारपीट की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना दुबौलिया पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 


इस मारपीट के दौरान शनि गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका ईलाज KGMU, लखनऊ में चल रहा था जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। 


जिसमें विवेचक द्वारा धारा 308 IPC से धारा 304 IPC में तरमीम कर अभियुक्त हरिगोबिन्द पुत्र परसराम, अंशु पुत्र कृपा शंकर, मन्टू उर्फ जसवन्त पुत्र गंगाराम निवासीगण ग्राम आराजी डूही धरमूपुर मुस्तहकम खजान्ची का पुरवा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को भिउरा तिराहे से व श्यामजी पुत्र रामख्याल निवासी ग्राम आराजी डूही धरमूपुर मुस्तहकम खजान्ची का पुरवा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को विशेषरगंज तिराहा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्तों को मा• न्यायालय रवाना किया गया।


बताते चले परिजनों ने शव लेकर घर पहुंचे तथा ग्रामीणों क्षेत्र आसपास के लोगों ने शव को राम जानकी मार्ग पर रखकर दुबौलिया पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन शुरू किया था ।


वहीं ग्रामीणों और परिवार वालों का आरोप था कि घटना के 1 महीने बाद भी पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की, 


वही मौके पर पहुँचकर क्षेत्राधिकारी व दुबौलिया पुलिस परिवार वाले ग्रामीणों और परिजनों को समझाने बुझाने में लगे थे, लगभग 3.30 घंटे बाद पुलिस प्रसाशन ने बलपूर्वक शव को कब्जे में लिया और यातायात बहाल कराया था।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, उनि• दलश्रृंगार गौतम, उनि• रवीन्द्रनाथ शर्मा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती आदि रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे