Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धानेपुर:पन्द्रह दिनों के अंदर एक ही व्यक्ति के घर व दूकान में दो बार हुई चोरी,पुलिस मौन



बीपी त्रिपाठी 

धानेपुर, गोंडा।एक ही परिवार को चोरों द्वारा बार-बार निशाना बनना  पुलिस की निष्क्रियता की पोल खोलने के लिए काफी है, सीधे तौर पर कहा जाए तो पुलिस मस्ती में सो रही है जबकि चोर चोरी करने के लिए रात रात भर जाग रहे हैं। यह हाल गोण्डा जनपद थाना धानेपुर की पुलिस की है ।


जन चर्चा के मुताबिक 15 दिवस के अन्दर ग्राम बलदुपुरवा,राजपुर का है यहां चोरो ने दो बार घरो में चोरी का बेखौफ अंजाम दिए तथा पुलिस तमासगीन बनकर देख रही है। 



पुलिस अगर सक्रिय होती तो सम्भवतः चोरो का इतना मनोबल नही बढ़ता ।पुलिस बीट के अनुसार प्रतिदिन रवानगी होती है प्रत्येक बीट में अनुसार पुलिस की सम्बंधित छेत्र में ड्यूटी लगती है परंतु ऐसा नही है पुलिस की रवानगी के बाद असलहा लेकर कमरे में खर्राटे सी नींद में सोते हैं छेत्र में चोर शोर मचाते रहते है। 



 यही हाल थाना क्षेत्र के कोनिया बनकट निवासी चन्द्रभान वर्मा के घर 07/09/2022 की रात को अज्ञात चोरो घर में घुस कर सोने चांदी के जेवरात व बीस हजार नगदी उड़ा ले गए। 


जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की थी किन्तु चोरी की घटना की न तो प्राथमिकी दर्ज हुयी और न पुलिस चोरी गए सामान की बरामदगी कर पाई।


इस घटना के पन्द्रह दिन बाद ही चन्द्र भान वर्मा की दुकान में चोरी की घटना हुयी है, चन्द्र भान ने एक बार फिर थाने पर तहरीर दे कर चोरी की शिकायत करते हुए बताया है की ग्राम पंचायत बल्दू पुरवा मौजा राजापुर में मेडिकल व आन लाइन लेन देन शॉप चलाता है, तेईस सितम्बर की रात को चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर उसमे रखा अस्सी हजार रूपये नगद व सारा सामान चोरी कर ले गए।


इस बाबत थानाध्यक्ष संजय गुप्ता के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई तब उन्होंने फोन उठाना ही उचित नहीं समझा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे