Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:लेखपाल के ऊपर हुये जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगो को लेकर हड़ताल कर किया प्रदर्शन



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। लेखपाल के ऊपर हुये जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगो को लेकर जिले के लेखपालों ने सांकेतिक हड़ताल कर प्रदर्शन करते हुये नारेबाजी किया तथा हाथ मे काली पट्टी बांधकर कार्य सरकार करते रहे। 


मंगलवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिला कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार तिवारी की अगुवाई में तहसील क्षेत्र के लेखपालों ने करनैलगंज तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुये नारेबाजी किया। 


जिला कोषाध्यक्ष ने बताया कि बीते 25 अगस्त को एसडीएम के निर्देश पर शासन स्तर से प्राप्त शिकायत के सम्बंध में तहसील तरबगंज में तैनात लेखपाल व संघ के जिला ऑडिटर जितेंद्र कुमार पाल पुलिस बल के साथ ग्राम अमदही गये थे। 


जहां पुलिस की मौजूदगी में जांच करके कार्यवृत्ति लिखते समय दबंगों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला करके उन्हें मारा पीटा और सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिया। 


पीड़ित लेखपाल की तहरीर पर थाना उमरी बेगमगंज की पुलिस ने 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त की गिरफ्तारी भी कर ली। 


मगर 3 आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे है। उनकी अभी तक गिरफ्तारी नही की गई है। जिसकी अविलम्ब गिरफ्तारी कराने, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र में ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से 5 रुपये भुगतान करने सहित पिछले दो वर्षों से लंवित मांगों को पूरा कराने की मांग की गई है। 


उन्होंने बताया कि बीते सोमवार को डीएम से मिलकर मांगो का ज्ञापन सौंपा गया है। तीन दिवस के अंदर यदि तीनो आरोपियों की गिरफ्तारी नही की जाती है। 


 तो लेखपाल संघ आगामी 9 सितंबर से कलम बन्द हड़ताल करने के लिये विवश होगा। उन्होंने बताया कि इस बीच जिले की चारो तहसील के लेखपाल हाथ मे काली पट्टी बांध कर विरोध जताते हुये कार्य सरकार करते रहेंगे। जिला उपाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, तहसील अध्यक्ष बसंतलाल, मंत्री विनय कुमार यादव, लेखपाल रमेश कुमार वर्मा, राजेश कुमार यादव, ज्ञानचन्द्र पांडेय, बलराम,कुमारी प्रियंका, स्वेता, पवन कुमार, नीरज कुमार, बलजीत सिंह, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, जय प्रकाश, मान बहादुर वर्मा, तिलकराम, राघवेंद्र प्रताप, नौसाद अली, राहुल दूबे, रिजवान, आदि लेखपाल मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे