मनकापुर:बिजली से संबंधित समस्याओं का होगा निस्तारण



आरडी पाण्डेय 

मनकापुर(गोंडा)।बिजली से जुड़ी संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 12 से 19 सितंबर तक समाधान सप्ताह मनाया जाएगा। 


इसके तहत 33/11 केवी उपकेंद्रों पर अथवा बिलिंग केंद्रों पर सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक शिविर लगाए जाएंगे।


इस समाधान सप्ताह अंतर्गत रोस्टर बना कर उपकेंद्र के अधीन आने वाले सभी राजस्व गांवों व कस्बों को आच्छादित किया जाएगा।


अधिशासी अभियंता चतुर्थ मनकापुर राहुल बर्नवाल ने बताया कि सप्ताह के तहत विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया विद्युत बिलों का भुगतान करना एवं बिल संबंधित शिकायतों का निस्तारण,कनेक्शन,वोल्टेज,जर्जर तार,लोड बढ़ाने,ट्रांसफार्मर बदलवाने व मीटर स्थापित किये जाने के आवेदनों पर तत्काल कार्यवाई की जाएगी।


सभी स्थानों पर उपखंड अधिकारी के दिशा निर्देशन में स्थानीय अवर अभियंता शिविर का संचालन करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने