रजनीश ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। भारत सरकार द्वारा सागर पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत 48 वीं बटालियन एनसीसी गोंडा के तत्वाधान में कन्हैया लाल इंटर कॉलेज करनैलगंज की इकाई ने मेजर राजाराम के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया।
रैली को प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली एनसीसी ध्वज एवं राष्ट्रध्वज के साथ सागर संरक्षण के विभिन्न स्लोगन को पढ़ते हुए रेलवे स्टेशन, सर्वामाई थान, दर्शन चौक, शहीद मर्द बाबा मजार होते हुए 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित खजुहा तालाब पहुंची।
जहां पर कैडेटों ने तालाब के किनारे पड़े प्लास्टिक कचरे को उठाया और स्लोगन पढ़कर सागर पर्यावरण संरक्षण के लिये लोगों को जागरूक करते हुए स्वक्षता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में डॉ. आरडी सिंह, संजय यादव, डॉ. मनमोहन सिंह, शिव कुमार पाठक, राकेश कुमार वर्मा आदि शिक्षकों ने बच्चों के साथ रहकर उत्साह बढ़ाया।
सीनियर अंडर अफसर दिवाकर गोस्वामी, सार्जेंट नाजरीन, लवकुश सिंह सहित 16 कैडेटों ने पुनीत सागर अभियान में प्रतिभाग किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ