पं. बागीश कुमार तिवारी
गोण्डा: पुलिस अधीक्षक गोंडा ने जनपद की कानून व्यवस्था को नए सिरे से गति देने के क्रम में एक साथ 26 पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित करते हुए मुख्य आरक्षी ओमप्रकाश तिवारी को पुलिस लाइन से इटियाथोक, सकलदीप को मनकापुर, धीरेंद्र कुमार को कोतवाली देहात, अनिल कुमार सिंह को करनैलगंज, अखलाक अली को कोतवाली देहात, नीतीश कुमार को धानेपुर, अमरीश यादव को वजीरगंज, अमित कुमार को करनैलगंज, रविषेक प्रजापति को छपिया, शाकिर अली को धानेपुर, शिव प्रसाद यादव को वजीरगंज, शिव कुमार विश्वकर्मा को मनकापुर, प्रकाश यादव को खोडारे, रवि कुमार पांडे को पेशी श्रेष्ठ, रमेश कुमार को मोतीगंज, अचल मौर्य को मोतीगंज, प्रदीप मौर्य को तरबगंज, मोहम्मद बरकत अली खरगूपुर, अभिषेक यादव कटरा बाजार, शेर बहादुर सिंह को पेशी क्षेत्राधिकारी सदर, महिला आरक्षी शिप्रा त्रिवेदी को प्रधान लिपिक कार्यालय, शिवकुमार आयोग सेल से प्रधान लिपिक कार्यालय, विवेक कुमार पुलिस लाइन से आईजीआरएस सेल, पंकज मौर्या पेशी श्रेष्ठ और आदित्य यादव सीसीटीएनएस से थाना कौड़िया बाजार थाने के लिए स्थानांतरित करते हुए बड़ी कार्यवाही की है।
पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने बताया की बरसों से एक ही थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों की सूची तैयार करके स्थानांतरित किया जा रहा है।तथा पुलिस लाइन से पुलिस कर्मियों को बाहर लाकर थाने पर तैनाती दी जा रही है।
उनका मानना है कि जनपद किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था के मद्देनजर चुस्त-दुरुस्त होना चाहिए, जिसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है।
समय-समय पर कठोर कदम उठाए जा रहे हैं,बताते चलें कि आम जनमानस के बीच गूंज रहे तमाम सवालों का जवाब पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली से स्वत: मिलता जा रहा है।
तथा कार्यवाही का चाबुक ढीला होने के बजाय और सख्त होता दिख रहा है।जिससे जनपद के पुलिसकर्मियों में खलबलाहट साफ देखी जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ