Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पट्टी तहसील में अधिवक्ता के साथ हुई अभद्रता के संदर्भ में आज भी तालाबंदी रही जारी




अमित कुमार चौरसिया

खबर प्रतापगढ़ से है जहां मानस त्रिपाठी एडवोकेट पट्टी बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पुत्र कृष्णदेव त्रिपाठी निवासी ग्राम-हरदहा थाना कंधई पट्टी जनपद प्रतापगढ़ का निवासी  ने आरोप लगाया है कि मै अपने साथी के साथ दि०-23-09-022 समय लगभ रात्रि 8 बजकर 30 मिनट पर अपने साथी विनोद शुक्ल के साथ मेन रोड सिविल लाइन पर स्थित मूनलाइट कैफे मे गया जो रोडवेज बस स्टाप के बगल स्थित है ।


मूनलाइट कैफे मैं भोजन करने गया था तथा अन्दर बैठा था तभी मूनलाइट के संचालक रवि कुमार व एक अज्ञात व्यक्ति मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया तथा अपने साथ थाना कोतवाली पट्टी में कार्यरत एस०आई राहुल कुमार ने तुरंत होटल मे घुसकर मुझे बाहर खीचते हुए लाये रोड पर ही मारते हुए थाने के अन्दर ले गये ।


थाना कोतवाली पट्टी में मौजूद H.M. मारकण्डेय सिंह यादव भी मुझ  को लात घूंसे व जूते से मारे पीटते तथा कम्प्यूटर अजय ने मां बहन की भद्दी - भद्दी गालियां देते हुए मारने पीटने से प्राथी को गंभीर चोटे आयी है,और भद्दी-भद्दी गाली दिए तथा हमारे जेब से 5650रू0 छीन लिए तथा प्रार्थी के गले में जो सोने की चैन छीन लिए तथा धमकी देते हुए कहा कि अगर कुछ किये दुबारा तथा दिखाई पडे तो बड़ा मुकदमा लिख कर जेल भेज दूंगा, हमारा कुछ नही कर पाओगे प्रार्थी किसी तरह अपनी जान बचाकर घर आया। 


इसी घटना को लेकर पट्टी स्थित तहसील में अधिवक्ताओं ने कई दिनों से तालाबंदी कर रखी है उसके बावजूद भी प्रशासन अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है। 


प्रार्थी ने अपनी तहरीर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पट्टी को दे कर यह निवेदन किया है कि उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर के वैधानिक कार्यवाही करने की कृपा करें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे