रजनीश/ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक पर सवार सफाई कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जिसे सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। करनैलगंज ब्लाक के ग्राम रामगढ़ गांव में तैनात सफाई कर्मी कमल किशोर सिंह बाइक से गोंडा की ओर जा रहे थे।
गोंडा-लखनऊ मार्ग पर चौरी चौराहे के निकट अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया।
जहां से उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया। उसके सहयोगियों ने घायल कमल किशोर सिंह को निजी वाहन द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि सफाई कर्मी कोतवाली करनैलगंज के ग्राम बरवलिया के निवासी हैं। उनके हाथ और पैर में गम्भीर चोटें आई हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ