मनकापुर: दो दिन पूर्व घर से गायब हुए वृद्ध का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से मचा हड़कंप



राजू शुक्ला 

मनकापुर गोण्डा:संदिग्ध अवस्था में शमशान घाट के बगल वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय ने मना कर दिया।

ग्राम प्रधान विजयधर द्विवेदी के अनुसार मृतक लालधर द्विवेदी 68 वर्ष पिछले तीन साल से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे ।उन्हें दौड़ा की बीमारी भी थी।

9.9.2022 को सुबह घर से निकले थे शाम को घर वापस न आने से खोजबीन शुरू की गई।दो दिन खोजबीन के बाद भी पता नही चला। 


रविवार सुबह खोज कर रहे थे इस दौरान पता चला कि दतौली ग्रामसभा में विशुही नदी के किनारे एक शव पड़ा है।


मौके पर पहुचने घर वालो ने मृतक की पहचान लालधर द्विवेदी के रूप में की।प्रधान विजयधर द्विवेदी ने चौकी इंचार्ज दतौली को सूचना दी । 


मौके पर दीवान सुभाष यादव व अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।


कोतवाल मनकापुर मनोज कुमार राय ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने