Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:पांचवे दिन स्कन्द माता के भव्य स्वरूप में भक्तों ने की मां की आराधना, गूंजे जयकारे



आलोक शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। मां स्कन्द माता के स्वरूप की पूजा अर्चना के साथ पांचवे दिन भी अंचल में मां की आराधना में श्रद्धालु गोते लगाते दिखे। 


शुक्रवार को मां दुर्गा की उपासना के परम्परागत विशेष दिन को लेकर देवी मंदिरों व पाण्डालों मे मां के दर्शन को लेकर भक्तों का उत्साह नवरात्र में चरम पर दिखा। 


पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में मां दुर्गा की पूजा अर्चना को लेकर विद्ववत समूह द्वारा देवी पाठ का विशेष आयोजन भी हुआ। मंदिर के महन्थ मयंक भाल गिरि के संयोजन में मां दुर्गा का विशेष श्रृंगार भक्तों के लिए मनभावन रहा। 


वही लालगंज कोतवाली के समीप हरिहरमंदिरम में श्रद्धालुओं द्वारा मां पीताम्बरा तथा मां विश्वमोहिनी का भी मां दुर्गा के साथ अलोैकिक श्रृंगार श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किये दिखा। 


बाजार खास में गुरूवार की शाम देवी पाण्डाल पर सभासद रमेश जायसवाल, सुनील मोदनवाल, राजू कौशल, विकास पाण्डेय के संयोजन में भण्डारे मे श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर महाप्रसाद ग्रहण किया। 


पुरातन शिव मंदिर के समीप मां दुर्गा की भव्य आरती में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा दिखा। यहां भक्तो ंको फल व हलवा का प्रसाद बांटा गया। मटकी फोड सांस्कृतिक कार्यक्रम में नौनिहालों को मगन देखा गया।


 कार्यक्रम के संयोजक जय कौशल, सोनू शुक्ल, राजा शुक्ला, चंदन कौशल, अमित कौशल, बब्लू पटवा ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। 

ग्रामीण क्षेत्रो ंमे भी देवी मंदिरों व पाण्डालों मे श्रद्धालुओं ने मां के समक्ष मत्था टेका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे