Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बहराइच:सशस्त्र सीमा बल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत वृक्षारोपण किया गया

 


सलमान असलम 

 बहराइच: 59 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा एक भारत क्षेष्ट भारत के अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण  का आयोजन कराया गया 


शुक्रवार को 59वी वाहिनी स.सी. ब. नानपारा परिसर व अधीनस्थ समवायों में वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया इस अवसर पर  वैभव उप-कमांडेंट, कार्यवाहक कमांडेंट के साथ श्री शेखर बजाज, उप-कमांडेंट ने, नीम, आग, अमरुद, सागवान इत्यादि के पौधे रोपित कर पर्यावरण बचाने का सन्देश दीया  कार्यक्रम का आयोजन  वैभव, कार्यवाहक कमांडेंट 59वीं वाहिनी के तत्वाधान में कराया गया। 


कार्यवाहक कमाडेंट  ने बताया कि पौधे हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। ये हमें आक्सीजन देते हैं जिसकी हमे साँस लेने के लिए जरुरत पड़ती है। पौधे लगाने से पृथ्वी के हरे आवरण को बढ़ाने में मदद मिलती है, और पर्यावरण में सुधार होता है। 


हमारे घर में या हमारे पड़ोस में वृक्षारोपण करने से हमें हरियाली की सुंदरता का आनंद देखने को मिलता है, इसलिए हमें प्राकृतिक का संतुलित बनाये रखने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने, स्वस्थ और खुशहाल जीवन को बढ़ावा देने के लिए पौधों को बचाना और पौधों को लगाना जरूरी है।


इस कार्यक्रम के दौरान  शेखर बजाज, उप-कमांडेंट तथा वाहिनी के सभी अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे