रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को स्थानीय सीएचसी में पोषण सामग्री वितरित की गई।
प्रधानमंत्री टीवी मुक्त अभियान के तहत टीवी मरीजों को संपूर्ण पखवाड़े में गोद लिए जाने का अभियान निश्चय मित्र के रूप में चलाया जा रहा है।
इसी अनुक्रम शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज में अधीक्षक डॉ मुदस्सिर की अगुवाई में क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह व जीवन ज्योति फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश दूबे द्वारा 20 मरीजों को पोषण सामग्री वितरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ क्षय रोग पर्यवेक्षक राहुल कुमार तिवारी ने लोगों को क्षय रोग के लक्षण एंव उसके बचाव सम्बंधित सुझाव दिया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, बीसीपीएम सुरेंद्र यादव, बीपीएम संजय यादव, अंकित दुबे, सूरज, शिवजी दूबे, पवन दूबे, मयंक, हितेश आदि मौजूद रहे।