वासुदेव यादव
खबर अयोध्या जनपद से है। जहा पर आज एक किराना की दुकान पर सैंपल लेने गए फूड इंस्पेक्टर से किराना व्यवसाई की हॉट टॉक।
अवैध वसूली को लेकर हुई हाट टाक। तारुन थाना पहुंचा मामला। किराना व्यवसाई ने फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ तारुन थाना में दी तहरीर। फूड इंस्पेक्टर पर किराना व्यवसाई ने लगाया 10 हजार रुपया मांगने का आरोप।
यह घटना तारुन थाना क्षेत्र के मीतनपुर विश्वास किराना स्टोर का मामला है। फूड इंस्पेक्टर तथा व्यापारियों के बीच हुए हॉट टाक का वीडियो वायरल।
बता दे की बीकापुर सर्किल के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यम भारती सैंपल लेने गए थे। उसी दौरान दुकानदार विश्वास गुप्ता ने सरकारी कार्य में बाधा किया और कागज पत्र फाड़ दिए। अपशब्द का उपयोग किया।
फूड इंस्पेक्टर ने लिखित शिकायत तारुन थाने में दी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी ओर जनपद के सहायक आयुक्त मानिकचंद सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। इसमें दुकानदार की गलती पाई गई है। उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही कराई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ