BALRAMPUR...निर्वाण दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बी एच के एस बाल भारती इंटर कालेज के प्रांगण में कालेज के संस्थापक बाबू हरीकातं श्रीवास्तव के निर्माण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।


जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कालेज के प्रबंधक डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने गरीब छात्रों के लिए कालेज के निर्माण एवं उनके द्वारा बलरामपुर मे की गई समाजसेवा के लिए याद करते हुए प्रेरणाश्रोत बताया। प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि बाबू जी ने पूरे मनोयोग से कालेज का निर्माण कराया एवं कालेज को अपना पुत्र समझते थे। विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी के उप सचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बाबूजी को अपने समय का महान मानवीय कार्य के लिए समर्पित समाजसेवी बताया। उन्होंने कहा कि बाबूजी रामलीला कमेटी, शिव नाट्य कला कमेटी, गायत्री शक्ति पीठ तथा विभिन्न कालेजों की कमेटी से जुड़ेथे। वे एक अच्छे, विख्यात वकील भी थे। अपने सम्बोधन में आर के द्विवेदी, संचित राम वर्मा, मोनिका श्रीवास्तव, अनीता चौहान, अफ़सर कुरैशी सहित अन्य कई लोगों ने बाबूजी को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मनीष कुमार, हरि किशोर वर्मा, ब्रिजेश त्रिपाठी, शमा श्रीवास्तव, कुसुम शुक्ला, साक्षी पांडे, आकांक्षा श्रीवास्तव, डाल मणि पाठक व अजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या छात्र छात्राये उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने