BALRAMPUR...ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से चाकू की नोक पर लूट | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से चाकू की नोक पर लूट
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से चाकू की नोक पर लूट


अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना रेहराबाजार क्षेत्र अंतर्गत सरायखास बाजार मे ग्राहक सेवा केन्द्र चलने वाले ओंमकार सिंह ,बब्लू , से दुकान मे घुसकर चार चोरो ने चाकू के नोकपर 70 हजार रुपए की लूट कर लिया । मौके पर एस पी ने पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर मताहतो को जरूरी निर्देश दिया ।


पीडित ओंमकार सिंह ने 5 सितंबर को बताया कि सोमवार की सुबह 10.30 बजे मै अपने सरायखास बाजार स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र पर बैठा था। उस समय ग्राहक कोई नही था, तभी दुकान के सामने दो बाइकपलसर व अपाची पर दो दो अज्ञात लोग बैठकर आये । पहले मेरे दुकान मे एक ब्यक्ति घुसा और हमसे रिचार्ज के लिए कहा, तभी दूसरा ब्यक्ति आ गया और उसने पीछे का दरवाजा बन्द कर दिया । बाहर खड़े दो लोग भी अन्दर आकर आगे का सटर गिरा दिये और एक ने चाकू निकालकर कहा हम लूटने आये है सारा पैसा दे दो । चाभी लेकर दराज मे रखा 70 हजार रूपया निकाल कर दो मोबाइल लेकर बाहर से सटर गिराकर कमरे मे बन्द कर चले गये । मै कम्पूटर से कई लोगो को मैसेज किया तो बाजार के लोगो ने आकर हमे बाहर निकाला और फिर पुलिस को सूचना दी । मौके पर एस पी राजेश कुमार सक्सेना, सीओ उदयराज सिंह के अतिरिक्त निरीक्षक रेहराबाजार अजय कुमार पाण्डेय तथा प्रभारीनिरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ,सहित एस ओजी टीम सर्बीलांस टीम , स्वाट टीम , क्राइमब्रांच की टीम सहित भारी फोर्स मौजूद रही ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे