Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर के राजापुर में शिव मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली



टूटा गुम्मद,मंदिर में पड़ी दरारें,ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं हुई व्याप्त

कमलेश

खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के सरपतहा में रपटा पुल के पास करीब 30 वर्ष पहले बनवाए गए शिव मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरने से उसका गुम्मद टूटकर नीचे गिर गया वहीं मंदिर की दीवालों में दरारें पड़ गई। जिसको देख आस पड़ोस के गांवों के लोगों के किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की जाने लगी है।

आकाशीय बिजली गिरने से टूटा मंदिर का गुंबद

ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरपतहा व राजापुर के बीच बने रपटा पुल के समीप करीब 30 वर्ष पहले संत गोमती प्रसाद बाबा के द्वारा बनवाये गए शिव मंदिर पर शुक्रवार को सायं बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। 


आकाशीय बिजली गिरते समय पड़ोस के गांव गुड़पुरवा निवासी अच्छे लाल व राममिलन ने मंदिर पर बिजली गिरते व मंदिर का गुम्मद टूटकर नीचे गिरते हुए देखकर गांव में जाकर लोगों को बताया। 


जिसके बाद अयोध्या प्रयास, राकेश, राममूर्ति, सोनेलाल, गोमती बाबा, सागर, शिवपूजन, ठुंनिलाल, नीरज समेत अन्य लोग मंदिर के पास पहुचकर जब देखा तो मंदिर की दीवालें व चोटी फ़टी हुई थी।


जिसको देखकर लोगों ने किसी बड़ी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए भगवान शिव की पूजा अर्चना कर जल्द ही आमजन की मदद से पुनः मंदिर निर्माण शुरू करवाने की बात कही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे