करनैलगंज:बारावफात को लेकर सकरौरा चौराहे पर बनाया गया तोरण द्वार, बिजली की रोशनी से हो रहा जगमग



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। बारह रबी उल अव्वल बारावफात के मौके पर करनैलगंज नगर के हर गली कूचे में सजावट एवं तोरण द्वार सहित बिजली की झालरों से पूरी तरीके से सजाया गया है। 


सकरौरा चौराहे पर बनाया गया तोरण द्वार बिजली की रोशनी से जगमगा रहा है। उधर नई बाजार यतीमखाना चौराहे पर जबरदस्त तरीके से मक्का मदीना बनाया गया और मौर्य नगर चौराहे पर भी रोशनी के लिए सजावट बेहतरीन ढंग से की गई है। 


नगर के लगभग हर गली कूचे में सजावट के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। सकरौरा चौराहे से लेकर सकरौरा बैठकी शाह बाबा मजार तक जबरदस्त सजावट एवं रोशनी के लिए बिजली की झालरों को लगाया गया है। 


एक तरफ दुर्गा पूजा, दशहरा, प्रतिमा विसर्जन व रामलीला का समापन हो गया है तो दूसरी तरफ इस त्यौहार को लेकर त्योहारों की श्रृंखला लगातार चली आ रही है। जो दीपावली के बाद समाप्त होगी। 


बारावफात को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों पर भी बिजली की झालरों को लगाकर रोशनी का इंतजाम किया है। रविवार को जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस यतीमखाना चौराहे से निकालकर सकरौरा तक ले जाया जाएगा। जिसकी भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने