प्रवीण चतुर्वेदी खबर प्रतापगढ़ से है जहां जनपद के पट्टी तहसील पहुँचकर जय प्रकाश मिश्र जे०पी० एडवोकेट (पूर्व महामंत्री जूनियर बार एशो०"पु...
प्रवीण चतुर्वेदी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां जनपद के पट्टी तहसील पहुँचकर जय प्रकाश मिश्र जे०पी० एडवोकेट (पूर्व महामंत्री जूनियर बार एशो०"पुरातन" प्रतापगढ़) ने आगामी बार काउंसिल ऑफ यू० पी० के चुनाव में सदस्य पद के लिए पट्टी तहसील के सम्मानित अधिवक्ता साथियों से जन-सम्पर्क कर सहयोग,समर्थन व प्रथम वरीयता के मत के लिए अपील किया।
जन-सम्पर्क के दौरान मुख्य रूप से विष्णु दत्त तिवारी, नंदन चतुर्वेदी, सुरेश सिंह अध्यक्ष पट्टी बार, दिनेश प्रताप सिंह अध्यक्ष जूनियर बार पट्टी, राधा रमण मिश्र पूर्व अध्यक्ष पट्टी बार एशोसिएशन, देवेन्द्र नाथ शुक्ला, अमरीश तिवारी, विमलेश सरोज,रजनीश पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव, निर्मल सिंह यादव, मनीष तिवारी, गुलाब सिंह,उमेश तिवारी, दिनेश तिवारी,मानस त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार बारी, राजू श्रीवास्तव, , विजय कांत मिश्रा, प्रवीण चतुर्वेदी सहित पट्टी तहसील के अधिवक्ता साथी रहे उपस्थित।
COMMENTS