पलिया:डा ख़ान ने दिव्यांगजनों संग मनाई दिवाली



आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी :संपूर्णानगर निवासी समाजसेवी डा आइ ए ख़ान ने दिव्यांगजनों और महिलाओं से मिल कर हाल चाल पूछा और कहा अगर कोई परेशानी हो तो बताइये उसे पूरी करने की कोशिश करूँगा और सभी लोगों को मिठाई और दिये देकर दीपावली की मुबारकबाद दी और सभी से प्रार्थना की कि ज़्यादा धुएँ वाले पटाखों का इस्तेमाल ना करें जिससे की प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आये और साँस, एलर्जी आदि के मरीज़ों को दिक़्क़त ना हो।


बताते चलें डा ख़ान ने अभी कुछ दिनों पहले ही दिव्यांगजनों को बैसाखी बाटी थी डा ख़ान ने लोगों की सेवा करने को अपना धर्म बना रक्खा है।


 समय समय पर लोगों को दवाई, सीनेट्री किट, कपड़े, पैसे, अनाज, ऑक्सीजन, बच्चों को  बैग कॉपी किताब, आदि देते रहते हैं ।


पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक कर पौधे इत्यादि बाटते रहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने