यज्ञ नारायण त्रिपाठी
मोतीगंज (गोंडा) मोतीगंज के जौलाहटी गांव में हरे आम के पेड़ काटे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा |और मौके से 21 बोटा हरे आम बरामद किए |
थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रवोध कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के जौलाहटी गांव मे मुखविर के जरिए सूचना मिली कि हरा आम का पेड़ कटरहा है |
मौके पर दारोगा उमेश बर्मा को भेजा गया तो वहा पर दो पेड़ आम हरा कटा हुआ था जिन्हे पुलिस ने अपने कब्जे मे लेते हुए आरोपी रघुवीर निवासी मेघवा थाना धानेपुर वा दूसरे अभियुक्त अब्दुल समद निवासी जौलाहटी सूर्यबली बनकटी थाना मोतीगंज के खिलाफ दारोगा उमेश बर्मा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |
थानाध्यक्ष ने बताया कि हल्का के सभी सिपाहियो को सख्त निर्देश दिए गए है कि हरा पेड़ थाना क्षेत्र मे नही कटेगा यदि कही भी हरा पेड़ कटता पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाऐगी |