Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ईसानगर के सुर्जनपुर में चुनाव में दी गई उधारी मांगने पर हुई मारपीट



पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर न्याय की लगाई गुहार

गांव की बैठक में गुरूवार को पैसे देने का हुआ था फैसला,बावजूद ग्राम प्रधान ने नहीं लौटाए ₹58000

कमलेश

खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के सुर्जनपुर गांव मे डेढ़ वर्ष पहले हुए प्रधानी के चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा ली गई उधारी मांगने पर प्रधान व उसके पति से मारपीट की नौबत आ गई। 



मामला इतना बढ़ा की पुलिस के पास पहुच गया। वहीं पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसको लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई है।


ईसानगर क्षेत्र के सुर्जनपुर में शुक्रवार को एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है,जहां की ग्राम प्रधान शीला देवी व उनके पति होली पर गांव के ही उमेश पुत्र मोहन लाल के द्वारा थाने में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि डेढ़ वर्ष पहले प्रधानी के चुनाव के समय चुनाव लड़ने के लिए शीला देवी व उनके पति होली ने उससे 58,000 रुपये उधार लेकर चुनाव के बाद पैसे देने का वादा किया था। 


चुनाव जीतने के बाद पैसे वापस न कर उसे टरकाने लगे। बीस दिन पहले गांव में इसका जब फैसला हुआ तो प्रधान ने अपनी बाइक उमेश को देकर बताया कि 13 अक्टूबर को उसे जब पैसे दे देंगे तब बाइक वापस कर देना। 


ग्रामीणों  के बीच हुए फैसले के अनुसार दिए गए समय पर जब उमेश गुरुवार को प्रधान के घर पैसे मांगने गया तो प्रधान व उसके पति ने पैसे न देकर मारपीट पर उतारा हो गये साथ ही प्रधानी की धौंस देकर उल्टे फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने व जान से मारने की धमकी दी है। 


वहीं प्रार्थना पत्र पाकर थाना पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।



कई घंटों तक गांव में रहा अफ़रातफ़री का माहौल

गुरुवार को ग्राम प्रधान शीलादेवी व उनके पति होली के घर पर मोहन से हुए विवाद के दौरान गांव में अफ़रातफ़री का माहौल बना रहा। 


वही ग्रामीणों की माने तो ग्राम प्रधान  मोहन से लिये गए रुपये वापस न करके उल्टे प्रधानी का धौंस दिखाकर रुपये हजम करने पर उतारू हो गए है। 


मामला तब तूल पकड़ गया जब मोहन प्रधान के पुत्र के हांथ से बाइक की चाबी पुनः लेकर बाइक अपने घर लिए जा रहा था। जिसको पहले से ही प्रधान ने रुपयों के एवज में उसके पास रखने के लिए दिया था।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे