वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां कन्धई थाना क्षेत्र के पूरे देवजानी गांव में बदहाल सड़क की मरम्मत करने के लिए ग्रामीणों ने श्रमदान से पथ की मरम्मत कर चलने लायक बना दिया
पक्की सड़क से मुनि राज वर्मा के घर तक 500 मीटर ब्राह्मण बस्ती को जोड़ती है। सड़क की स्थित काफी जर्जर हो जाने के कारण इस सड़क से गुजरने के दौरान लोग अक्सर दुर्घटना के शिकार होने लगे थे।
स्थिति इतनी खराब थी कि बीमार व्यक्तियों को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए काफी दूर पैदल जाना पड़ता था समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान कर खुद ही सड़क की मरम्मत कर डाली।
ग्राम के पूर्व प्रधान आशीष तिवारी विनू ने कहा कि ग्रामीणों ने एकजुट होकर चंदा इकट्ठा किया और बाहर से जरूरत का समान मंगा कर मरम्मत करवाया है ।
माताफेर पांडेय ने कहां की सड़क काफी जर्जर हो गई थी घर से बाजार तक जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था।
सड़क मरम्मत कार्य में रमाकांत तिवारी, विद्याधर तिवारी, फौजदार तिवारी, कमलेश वर्मा, अभिषेक तिवारी, बब्बन तिवारी, राम बहाल तिवारी, उमाशंकर, दया शंकर, राम शंकर, मोहित, रितुल, संजय, जज्जे, आशिक अली, आदर्श, ननके, राम अवध, लकी, राजू आदि लोगों ने योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ