Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

इटियाथोक:समाज में फैली लिंग भेद की मानसिकता को खत्म करने पर बीईओ ने दिया बल



बीपी त्रिपाठी 

इटियाथोक,गोंडा।शिक्षकों का तीन दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण के पहले दिवस पर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे किशोर किशोरियों के सशक्तिकरण व बच्चों के अंदर आत्मसम्मान और आत्मविश्वास पैदा करने के बारे में बताया गया। 


विकासखंड इटियाथोक अंतर्गत नवीन चंद्र स्मारक महाविद्यालय में शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसका आयोजन सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। 


इसमें किशोर-किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए समग्र शिक्षा अभियान का नवाचार करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया,कि इसमें उच्च प्राथमिक व कंपोजिट स्कूल के 50 शिक्षकों ने भाग लिया। 


प्रशिक्षण में लिंग भेद को लेकर समाज में फैली कुरीतियों और रूढ़ि वादियों पर तीनों दिन प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही बदलते समाज में लड़कियां अपनी मेहनत और लगन से हर क्षेत्र में लड़कों से आगे नजर आ रही हैं।


इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक तोताराम पांडे व अनिल श्रीवास्तव मौजूद रहे।वहीं संदर्भ दाता के रूप मे दुर्गा प्रसाद गुप्त व रामायण प्रसाद रहे। 


प्रशिक्षण में मीनाक्षी त्रिपाठी,शबनम आरा,क्षमा, मनीषा, सहज राम यादव,आशीष चौरसिया, प्रेम नाथ सोनी, शोभा जैकसन्,के डी वर्मा आदि शामिल हुए।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे