कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। शारदीय नवरात्रि पर मां कालरात्रि के स्वरूप का रविवार को दर्शन पूजन श्रद्धालुओं ने किया।
नगर के हरिहर मंदिरम में मां दुर्गा तथा मां विश्वमोहिनी व मां पिताम्बरा का आकर्षक श्रृंगार श्रद्धालुओं का मन मोहे दिखा। वहीं शानिवार की शाम नगर में विभिन्न दुर्गा पांडालों पर भक्ति संगीत के भी विविध आयोजन हुए।
चौक तथा धर्मशाले के समीप दुर्गा पूजा समितियों द्वारा नन्हे मुन्ने के बीच गीत माला प्रतियोगिताओं का भी आयोजन लोगों में आकर्षण का केन्द्र दिखा।
बाबा घुइसरनाथ धाम, इनहन भवानी, गुम्मौर देवी वन व चतुर्भुज देवी तथा मनीपुर स्थित राम देवी आदि मंदिरो में भी शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की पूजा आराधना हुई।
इस मौके पर सभासद रमेशचंद्र कौशल, रामचंद्र शुक्ल, अशोक तिवारी, आचार्य प्रभाकर नाथ शुक्ल, करूणाशंकर दुबे आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ