Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विगत एक माह से हिमाचल प्रदेश में पर्वतारोही विश्वम प्रकाश पांडे पर्वतारोहण करके प्रतापगढ़ वापस पहुंचे।




गौरव तिवारी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां स्टेशन पर विश्वम प्रकाश पांडे भव्य स्वागत प्रशंसकों द्वारा किया गया।अनेकों पहाड़ों पर चढ़ाई करते समय आपने अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि जीवन में कुछ भी मुश्किल नहीं है लेकिन व्यक्ति को ईश्वर पर भरोसा रखते हुए अपने कदम को आगे बढ़ाते रहना चाहिए ।


भगवान श्री कृष्ण गीता में स्वयं कहते हैं फल की इच्छा मत करो फल देना मेरा कार्य है। माता पिता के आशीर्वाद से को लेकर मैं गया था और अनेक बार वहां विपरीत परिस्थितियां आई किंतु अपने सहयोगियों के साथ मैं अपने मिशन में कामयाब हुआ और लक्ष्य को प्राप्त किया। 


हम जनपद वासियों एवं अन्य संतों तथा शुभचिंतकों जनों ने जो मुझे आशीर्वाद दिया उसके कारण मैं अपने मिशन में कामयाब होकर आया ।यह सब उन्हीं लोगों का आशीर्वाद फलीभूत हुआ जिन लोगों ने मुझे आशीर्वचन प्रदान किया। वहां से स्टेशन से चलकर आप नवरात्र के इस पावन पंचमी दिवस पर बलीपुर में स्थित मां दुर्गा के मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजन कर मंदिर के पुजारी पंडित हरिशंकर मिश्र से आशीर्वचन प्राप्त किया।


स्टेशन पर मुख्य रूप से मुक्कू ओझा मीडिया प्रभारी एमएलसी,एकीकृत ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक कुमार पांडे,राकेश सिंह अलाउद्दीन,गुड्डू उपाध्यक्ष, अनवर हाकी सोसाइटी,इं अनामिका पांडे,डॉ अवंतिका पांडे, सौरभ दुबे इंजीनियर,विक्रम प्रताप सिंह,ओ पी यादव सहित अनेकों लोगों ने स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे