वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां बेल्हा में जन्मे सागर सलमान पाण्डेय की मौत की ख़बर सुनकर परिवार और गांव वासी दंग रह गये परिवार वालों में रोना पीटना मच गया, घर वालो का रो रोकर बुरा हाल है।
आपको बता दें कि सदर विधानसभा के पूरे केशवराय के पाण्डेय का पुरवा निवासी फिल्मी दुनियाँ में सागर सलमान पाण्डेय के नाम से जाने जाते हैं ।
सलमान खान के डुप्लीकेट का किरदार कई फिल्मों में निभा चुकें हैं। दबंग , दबंग,2 दबंग, 3 बजरंगी भाईजान, टियूब लाइट जैसी फिल्मों में किरदार कर चुकें हैं।
मुम्बई में शुक्रवार सुबह 11 बजे अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर जिम में वर्क आउट करने गये थे वहीं अचानक दिल का दौरा (हार्ट अटैक ) पड़ने से पाण्डेय की मौत हो गई।
शनिवार को 12 बजे हवाई जहाज द्वारा शव बनारस आएगा वहां से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा। सागर पाण्डेय 6 भाई व 1 बहन में सबसे छोटे थे वे अपनी शादी नही किये थे।
उनके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है सागर सलमान पाण्डेय भोजपुरी फ़िल्मों में रवि किशन के साथ कई फिल्मों किरदार निभा चुकें हैं।
सनकी दरोगा, धड़कन,जलवा , जैसी फिल्मों में किरदार निभा चुकें हैं। पाण्डेय की आने वाली फ़िल्म राजा डोली लेके आजा, गंगा गीता नम्बर में रिलीज होने वाली है।
गंगा गीता भोजपुरी फ़िल्म प्रतापगढ के पाण्डेय का पूरवा में 18 दिन शूटिंग की गईं गायघाट से राम राम चौराहा बगल के गांव में भी शूटिंग हुई प्रीमियम मैरेज हाल में भी फ़िल्म की शूटिंग हुई हैं।गंगा गीता फ़िल्म नवम्बर में बडे पर्दे पर रिलीज होगी।
वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां बेल्हा में जन्मे सागर सलमान पाण्डेय की मौत की ख़बर सुनकर परिवार और गांव वासी दंग रह गये परिवार वालों में रोना पीटना मच गया, घर वालो का रो रोकर बुरा हाल है।
आपको बता दें कि सदर विधानसभा के पूरे केशवराय के पाण्डेय का पुरवा निवासी फिल्मी दुनियाँ में सागर सलमान पाण्डेय के नाम से जाने जाते हैं ।
सलमान खान के डुप्लीकेट का किरदार कई फिल्मों में निभा चुकें हैं। दबंग , दबंग,2 दबंग, 3 बजरंगी भाईजान, टियूब लाइट जैसी फिल्मों में किरदार कर चुकें हैं।
मुम्बई में शुक्रवार सुबह 11 बजे अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर जिम में वर्क आउट करने गये थे वहीं अचानक दिल का दौरा (हार्ट अटैक ) पड़ने से पाण्डेय की मौत हो गई।
शनिवार को 12 बजे हवाई जहाज द्वारा शव बनारस आएगा वहां से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा। सागर पाण्डेय 6 भाई व 1 बहन में सबसे छोटे थे वे अपनी शादी नही किये थे।
उनके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है सागर सलमान पाण्डेय भोजपुरी फ़िल्मों में रवि किशन के साथ कई फिल्मों किरदार निभा चुकें हैं।
सनकी दरोगा, धड़कन,जलवा , जैसी फिल्मों में किरदार निभा चुकें हैं। पाण्डेय की आने वाली फ़िल्म राजा डोली लेके आजा, गंगा गीता नम्बर में रिलीज होने वाली है।
गंगा गीता भोजपुरी फ़िल्म प्रतापगढ के पाण्डेय का पूरवा में 18 दिन शूटिंग की गईं गायघाट से राम राम चौराहा बगल के गांव में भी शूटिंग हुई प्रीमियम मैरेज हाल में भी फ़िल्म की शूटिंग हुई हैं।गंगा गीता फ़िल्म नवम्बर में बडे पर्दे पर रिलीज होगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ