वासुदेव यादव
अयोध्या। पांडेय पुरोहित समाज के महामंत्री राजेश पांडेय ने अपने पद से दिया इस्तीफा। आज चुनाव अधिकारी शंभू नाथ पांडेय को दिया इस्तीफा।
अब पांडेय पुरोहित समाज का नए स्तर से होगा चुनाव। चुनाव अधिकारी शंभू नाथ पांडेय ने कहा कि आज से पुरानी कार्यकारिणी भंग की जाती है।
अब चुनाव के बाद हमारे समाज के लोग जिसे पदाधिकारी चुनेंगे, वही मान्य होगा। इस दौरान राजेश पांडेय पूर्व महामंत्री ने कहा कि हमारे समाज के लोगों ने साथ दिया। हमें अपना महामंत्री चुना था।
इसके लिए हम सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हैं और सदा ही समाज की सेवा करता रहूंगा। मैं अपने समाज का तन मन धन से समर्पित होकर समाज सेवा करता रहूंगा।
समाज के लोग जो भी नया पदाधिकारी चुनेंगे उसका भी हम साथ देंगे। अब नए सिरे से चुनाव होगा जो चुना जाएगा। वही पदाधिकारी मान्य होगा। इस दौरान पांडेय पुरोहित समाज के सभी लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर चुनाव अधिकारी शंभू नाथ पांडे छोटू पांडे सुनील पांडे महंगू पांडे निर्मल पांडे प्रदीप पांडे दुर्गेश पांडे अमित पांडे कर्म राज पांडे सहित पांडे पुरोहित समाज के अन्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ