Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Balrampur:जिले के 5 परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी पेट परीक्षा






अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पेट 2022 को नकल विहीन तथा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं । परीक्षा शनिवार व रविवार को सीसीटीवी के निगरानी में 5 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी ।


जानकारी के अनुसार प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जायेगी। 

परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। 15 व 16 अक्टूबर को सम्पन्न होने वाले पेट परीक्षा में 10080 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे । यह बातें नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योति गौतम व जिला प्रबंधक डॉ राजीव रंजन ने एम एल के पी जी कॉलेज सभागार में आयोजित पेट परीक्षा प्रशिक्षण के दौरान कही। 

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी डॉ महेन्द्र कुमार के निर्देशन में पेट (PET) परीक्षा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा केंद्र एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर, एम पी पी इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी। 

राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय परीक्षा केन्द्र में सम्पन्न होने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा बाढ़ के कारण एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर विज्ञान संकाय ब्लॉक A में स्थानांतरित कर दिया गया है। 

परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय पर लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान व डॉ एस के त्रिपाठी को सेंटर इंचार्ज बनाया गया है। दो दिनों तक होने वाले इस परीक्षा के लिए प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। 

केंद्राध्यक्ष प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपील की। 

इस अवसर पर डीआइओएस गोविंदराम, पूर्व प्राचार्य प्रो0 आर के सिंह, मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह, प्रो0 अरविंद द्विवेदी ,डॉ चंदन पाण्डेय सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे