Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Balrampur...राज्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित गांव मे वितरित किए राहत सामग्री


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उद्यान एव कृषि विभाग दिनेश प्रताप सिंह एक दिवसीय दौरे पर जिला मुख्यालय पहुंचे । उन्होंने बलरामपुर, उतरौला और तुलसीपुर तहसील का दौरा किया । जनपद पहुँचते ही राज्यमंत्री बलरामपुर सदर के ग्राम सभा सोनार पहुँच कर बाढ पीड़ितों का कुशल क्षेम लिया और राहत सामग्री का वितरण किया तत्पश्चात मोटरबोट से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, प्रधान प्रतिनिधि विजय तिवारी, जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना के साथ ग्राम सभा सोनार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और वहाँ का बाढ़ पीड़ितों का हाल चाल लिया उन्होंने कहा कि यह एक दैवीय आपदा है किसी को भी असमय इतने भीषण बाढ़ का अनुमान नहीं था ।



 बलरामपुर में इतनी बड़ी बाढ़ कभी नहीं आई,मोदी और योगी सरकार में किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होने दी जायेगी जनप्रतिनिधियों,शासन प्रशासन,भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लंच पैकेट आदि मदद मदद पहुँचाई जा रही है पानी का जलस्तर कम हो रहा है उन्होंने ग्रामीणों को घटते जलस्तर के साथ विभिन्न प्रकार के बीमारियों व विषैले जीव जंतुओं से सावधान रहने को कहा । पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यहाँ की समस्याओं और बाढ़ की विभीषिका से अवगत कराया गया था जिसके बाद उन्होंने जनपद का दौरा भी किया सारी समस्याएं मुख्यमंत्री के संज्ञान में है बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जायेगी,जनपद के तटबंधों की मरम्मत करायी जायेगी और आवश्यकता पड़ने पर नये तटबंधों का निर्माण भी करवाया जायेगा। देवीपाटन मंडल के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उतरौला के रामलीला मैदान में उतरौला ग्रामीण के सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया वही तुलसीपुर तहसील के लौकहवा में राहत सामग्री का वितरण किया । उक्त अवसर पर तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा,अनूप चंद्र गुप्ता,भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, रमेश जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, डॉ अजय सिंह पिंकू,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविन्द सोनकर,मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, बृजगोपाल पांडे, सीबी माथुर, देवानंद गुप्ता, फणींदर गुप्ता, आकाश पांडे, सीएमओ डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सदर राम बहादुर व एसडीएम उतरौला सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व ग्रामीणों की उपस्थिति रही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे