Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Balrampur...समारोह में छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज आयोजित प्रथम चरण की परीक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

22 अक्टूबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘पुरस्कार वितरण समारोह‘ के अन्तर्गत प्रथम चरण की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का ‘पुरस्कार वितरण‘ का आयोजन विद्यालय के ऑडोटोरियम हॉल मे किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पीव तिवारी ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर द्धीप प्रज्जवलित किया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय के ऑडोटोरियम हॉल में सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी तथा सम्मानित अतिथि, समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति में सभी छात्र-छात्राओं का परिणाम घोषित किया गया। प्राइमरी वर्ग के कक्षा-नर्सरी से रीत शुक्ला प्रथम, इलमा सैम्स द्धितीय तथा अनन्या शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-एल0के0जी0 के ग्रुप ‘अ‘ से काव्या पाण्डेय प्रथम, आराध्या यादव द्वितीय व अनघा द्धिवेदी ने तृतीय तथा ग्रुप ‘ब‘ से अक्षत श्रीवास्तव प्रथम, अभिषेक शुक्ला द्धितीय व जयश मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-यू0के0जी0 के ग्रुप ‘अ‘ से ऐनूल हक प्रथम, एंजल सिंह द्वितीय व आदित्य राज मिश्रा ने तृतीय तथा ग्रुप ‘ब‘ से मोहनी तिवारी प्रथम, प्रज्ञा पाण्डेय द्वितीय व मो0 जैसन नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-1 के ग्रुप ‘अ‘ से आव्या प्रथम, आरूष शुक्ला व अमन वर्मा ने द्वितीय तथा ग्रुप ‘ब‘ से कार्तिक सिंह प्रथम, अवन्तिका चौधरी द्वितीय व श्रृष्टि शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-2 के गु्रप ‘अ‘ से रिया पाण्डेय प्रथम, मेधावी सिंह द्वितीय व वेदांसी अवस्थी ने तृतीय तथा ग्रुप ‘ब‘ से विराट श्रीवास्तव प्रथम, रत्नाप्रिया व श्रृष्टि श्रीवास्तव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-3 के ग्रुप -‘अ‘ से श्लोक मिश्रा प्रथम, शाहवी महमूद द्वितीय व आदित्य नारायन श्रीवास्तव ने तृतीय तथा ग्रुप ‘ब‘ से अर्पित कुमार प्रथम, शिवांस सोनी द्वितीय तथा आस्था तिवारी-। ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-4 के ग्रुप ‘अ‘ से प्रांजल सिंह प्रथम, वैष्णवी श्रीवास्तव द्वितीय व सक्षम शुक्ला ने तृतीय तथा ग्रुप ‘ब‘ से मधुकर दूबे प्रथम, अविरल श्रीवास्तव द्वितीय व वीरा जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-5 के ग्रुप ‘अ‘ से अनय सिंह व तनमय श्रीवास्तव प्रथम व मानविक श्रीवास्तव ने तृतीय तथा ग्रुप ‘ब‘ से दिव्यांश गुप्ता प्रथम, आस्था तिवारी द्वितीय व अलीशा खान ने तृतीय स्थान प्राप्त करके सभी का मान बढाया। इसी क्रम में जूनियर वर्ग में कक्षा-6 के ग्रुप ‘अ‘ से अनन्या श्रीवास्तव प्रथम, गौरी शुक्ला द्वितीय व आर्दश शुक्ला ने तृतीय तथा ग्रुप ‘ब‘ से आर्दश गोविन्द श्रीवास्तव प्रथम, उत्कर्ष कशौंधन द्वितीय व अंश चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-7 के ग्रुप ‘अ‘ से अंश मिश्रा-।। प्रथम, शिवेन्द्र शुक्ला द्वितीय व गरिमा चौधरी ने तृतीय स्थान तथा ग्रुप ‘ब‘ अर्जित मिश्रा प्रथम, शुभांगी मिश्रा द्वितीय व शोभित श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-8 के ग्रुप ‘अ‘ से पूर्वी गुप्ता एवं यशी पाण्डेय प्रथम व सुनैना शुक्ला एवं कुदेशिया खान तृतीय तथा ग्रुप ‘ब‘ से मान्या श्रीवास्तव प्रथम, आकृति श्रीवास्तव द्वितीय व आयुश श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग कक्षा-9 के ग्रुप ‘अ‘ से अंशिका श्रीवास्तव प्रथम, जितेन्द्र वर्मा द्वितीय व ओम पाण्डेय ने तृतीय स्थान तथा ग्रुप ‘ब‘ से शोभित यादव प्रथम, अनमोल त्रिपाठी द्वितीय व कार्तिकेय मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा- 11 से प्रियंका मोदनवाल प्रथम, अनामिका यादव द्वितीय व रितिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही प्री-बोर्ड-प्रथम के कक्षा-10 में आयुशी श्रीवास्तव प्रथम, निखिल त्रिपाठी द्वितीय व प्रियश प्रसून मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-12 में युवराज श्रीवास्तव प्रथम, शैलेन्द्र सिंह द्वितीय व अंशिका राज ने तृतीय स्थान प्राप्त करके अपने विद्यालय, अध्यापक अध्यापिकाओं तथा अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा उपहार देकर सम्मानित किया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय अंक प्राप्त करने वाले सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए समस्त छात्र छात्राओं को बताया कि आप सभी लोग पूरी लगन व मेहनत से परिश्रम करके अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय, गुरूजनों तथा अपने माता-पिता, का नाम रोशन करें। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज) सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे