अखिलेश्वर तिवारी जनपद बलरामपुर मे थाना तुलसीपुर अन्तर्गत ग्राम पुरुषोत्तमपुर के पास एक दूध लेकर जा रही पिकअप गाड़ी पलटने से उसमे सवार एक 7 व...
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे थाना तुलसीपुर अन्तर्गत ग्राम पुरुषोत्तमपुर के पास एक दूध लेकर जा रही पिकअप गाड़ी पलटने से उसमे सवार एक 7 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गईं तथा 1 लोग घायल हो गए ।
घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया । बच्ची के शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेजा दिया है ।
प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया लखनऊ से अमूल दूध ला रही पिकअप पर सोनबरसा थाना पचपेड़वा गांव निवासी श्रवण कश्यप 35 वर्ष अपनी पत्नी पूजा 30 वर्ष, 7 वर्षीय बेटी सृष्टि कश्यप व 2 वर्षीय बेटे अनुराग को लखनऊ से अपने गांव सोनबरसा ले जा रहै थे।
पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज के पास पलट गई, जिसके नीचे गाड़ी में सवार सभी लोग दब गए और 7 वर्षीय सृष्टि की मौत हो गई तथा पत्नी पूजा के पैरों में गंभीर चोट आने से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
बताया जा रहा है कि श्रवण तथा उसके बेटे अनुराग को कोई चोट नहीं आई है, वह स्वस्थ है। लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
COMMENTS