Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Balrampur...दर्जनों गांव में बांटा गया लंच पैकेट


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में बाढ़ के संकट से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पूर्वांचल विकास बोर्ड के सलाहकार दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री साकेत मिश्र के निर्देशन मे उनके टीम के लोग राहत कार्य के दूसरे दिन रविवार 9 अक्टूबर को बाढ़ प्रभावित दर्जनभर गांव में जाकर खाने-पीने की सामग्री तथा पूड़ी सब्जी के पैकेट का वितरण किया । बाढ़ के पहले दिन शनिवार को टीम साकेत मिश्र के तमाम सदस्यों ने आधा दर्जन से अधिक गांव में लंच पैकेट वितरित किया था ।


राहत कार्य के दूसरे दिन भी सहायता कार्य जारी रहा । दूसरे दिन रविवार को दूसरे दिन रविवार को घुघुलपुर, सेमरहना, ढोंढरी, हरिहरगंज सहित कई अन्य बाढ़ प्रभावित गांव तथा बाढ़ में फंसे ट्रक ड्राइवरों को पूड़ी सब्जी के पैकेट पता पानी की बोतल टीम साकेत मिश्र द्वारा वितरण किया गया । वितरण के दौरान टीम के संदीप योगी, हीरालाल गुप्ता, शिवा सोनी, किशन सोनी, अनिल मणि, पांडे,ऋषि सहित अन्य कई लोगो ने सहयोग प्रदान किया। टीम के कुछ सदस्य सास्वत मिश्रा के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी में राहत सामग्री वितरित करने पहुंचे सदस्यों ने बाढ़ प्रभावित गांवों गौरा बगनहा, चैवनडीह, देवलहा व गुल्हरिया सहित कई अन्य गांवो मे पहुंच कर पीड़ित परिवार को खाने-पीने के पैकेट उपलब्ध कराए । टीम द्वारा अपील किया गया कि जो भी सक्षम लोग हैं वह इस दैवीय आपदा के संकट घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता के लिए अवश्य आगे आएं । इस दौरान ग्राम प्रधान मनोज मिश्र, राावेद सिंह, सचिन सिंह, तथा हिमांशु गुप्ता साहेब कई सदस्य मौजूद थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे