Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़ के जीआरपी पुलिस ने एक शातिर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल



वेदव्यास त्रिपाठी 

पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ श्रीमती पूजा यादव के निर्देश में ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी/ लूट जहरखुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामी/ वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे संजीव कुमार सिन्हा के कुशल पर्यवेक्षण में व सर्विलांस शाखा के सहयोग से थाना जीआरपी प्रतापगढ़ की गठित टीम मैं उप निरीक्षक मो0 राशिद खां मय हमराह द्वारा दिनांक 24/10/2022 को थाना जीआरपी प्रतापगढ़ द्वारा एक शातिर चोर मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद जमील निवासी मऊआइमा दोस्तपुर थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज को रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया गया तथा चलती ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल पर्स, बैग रुपयाआदि की चोरी करने वाला शातिर अभियुक्त  मो0 साकिब पुत्र जमील निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है ।


जिसके कब्जे से एक मोबाइल सैमसंग टच स्क्रीन एवं 1034 रुपए नगद व अन्य सामान बरामद किया गया है जिसके ऊपर जीआरपी थाना द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 22/22 धारा 379/411 भा द वि थाना जीआरपी प्रतापगढ़ मुकदमा अपराध संख्या 40/22 धारा 379/411 भादवी थाना जीआरपी प्रतापगढ़ आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।


 पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना करने से पूर्व भीड़भाड़ वाली ट्रेनों को चिन्हित कर चलती ट्रेनों व प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों में चोरी की घटनाएं करता हूं तथा चोरी करने के बाद उसी ट्रेन में आगे के डिब्बे में चला जाता हूं या कांशन वाले स्थान या आउटर पर ट्रेन के धीमी होने पर चोरी का सामान लेकर उतर जाता हूं तथा दरवाजों के पास की सीटों पर बैठे यात्रियों के बैग मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर चलती ट्रेन से कूद जाता हूं ।


इसके बाद चोरी किए हुए सामान को राह चलते व्यक्तियों को कम पैसे में बेंच देता हूं तथा काम ना आने वाले सामान को चलती राह में फेंक देता हूं यही मेरा जीवकोपार्जन का धंधा है इसकी गिरफ्तारी से चोरी व लूट की घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे