रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। यातायात सुरक्षा माह के तहत पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। ...
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। यातायात सुरक्षा माह के तहत पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 107 वाहनों के 98 हजार के चालान काटे गए।
थाना कटरा बाजार अंतर्गत पहाड़ापुर चौकी के पास इंस्पेक्टर चितवन कुमार व चौकी इंचार्ज अभिषेक मिश्रा द्वारा मय पुलिस फोर्स के सघन चेकिंग की गई। तलाशी अभियान के दौरान तेज गति से वाहन चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट चलने वाले, चार पहिया वाहन में बिना सीट बैल्ट यात्रा करने वाले व्यक्तियों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया एवं यातायात माह के दृष्टिगत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
पहाड़ापुर चौकी प्रभारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान 302 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 107 वाहनों के कुल 98 हजार रूपये के चालान किये गए।
COMMENTS