रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर तीन यात्रियों के साथ जहरखुरानी की घटना सामने आई है।
सोमवार की शाम करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर सीतापुर ट्रेन पकड़ने आए अजय पाल सिंह पुत्र केदारनाथ सिंह व उनका आठ साल का बेटा गुल्लु निवासी पूरे सुखमन थाना उमरी बेगमगंज व एक महिला किरन पत्नी सिद्धम निवासिनी बद्दूपुरवा थाना बाराबंकी तीनों यात्रियों को एक अज्ञात व्यक्ति ने चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।
चाय पीने के कुछ ही देर बाद तीन यात्री बेहोश हो गया। यात्रियों को बेहोशी की हालत में आरपीएफ के हेडकांस्टेबल सत्यनाम यादव ने 108 एम्बुलेंस से स्थानीय सीएचसी पहुंचाया।
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ