Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:पुलिस व आरटीओ ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई ,45 वाहनों का किया चालान



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। काफी देर से ही सही अब पुलिस ने गोंडा जरवल फोरलेन पर स्थित ट्रांसपोर्ट कार्यालयों के सामने हाइवे पर खड़े ट्रकों व डम्परों से सड़क व यातायात को मुक्त कराने का मन बना लिया है। 


शुक्रवार को जब पुलिस टीम हाइवे पर पहुंची तो वहां सैकड़ो की संख्या में अनाधिकृत रूप से ट्रक व डम्पर हाइवे पर खड़े पाये गये। पुलिस टीम पहुंचते ही यहां खड़े वाहन इधर उधर भागने लगे।


 जिस पर पुलिस टीम ने करीब डेढ़ दर्जन ट्रक व डम्परों पर 20 हजार रूपये का चालान कर दिया। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। 


अगर इसके बाद भी ट्रासंपोर्टर सड़क पर वाहन खड़ा कराने से बाज नहीं आते तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। इाइवे को हर हाल में अनाधिकृत वाहनों से मुक्त रखा जायेगा।


उधर एआरटीओ शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को ओवरलोडेड वाहनों सहित यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 25 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 9 वाहनों को सीज कर दिया गया। 


इस दौरान करीब एक लाख पच्चीस हजार का चालान भी किया गया। यातायात नियमों के विरूद्ध चलने वाले वाहनों को कतई भी बक्सा नहीं जायेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे