पं बागीश तिवारी गोंडा पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान वारण्टी,अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, वांछितो की गिरफ़्...
पं बागीश तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान वारण्टी,अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, वांछितो की गिरफ़्तारी के तहत गोंडा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 61 लोगों को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने बताया कि जनपद पुलिस द्वारा भिन्न-भिन्न मामलों के अनुक्रम में गैर जमानतीय वारण्ट में वांछित थाना परसपुर से 07, थाना मनकापुर से 06,थाना खोड़ारे से 05, थाना कर्नैलगंज से 03,थाना कोतवाली देहात से 02,थाना खरगूपुर से 01,थाना छपिया से 01,थाना धानेपुर से 02, थाना तरगबजं से 01,थाना नवाबगंज से 01,थाना वजीरगंज से 01,थाना उमरीबेगमगंज से 01,थाना कौडिया से 02 कुल 33 वारंटी तथा अवैध शराब से सम्बन्धित 11अभियुक्तों को 130 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, तथा शान्ति भंग की आशंका में जनपद पुलिस द्वारा 17 व्यक्तियों को गिरफ़्तार करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।
जनपद पुलिस ने भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया है।
COMMENTS