Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तकनीकी ख़राबी के चलते एक दिन पहले चली ऐरा चीनी मिल हुई बन्द



किसानों से अगले 48 घंटों तक मिल में गन्ना न लाने का दिया गया संदेश

कमलेश 

खमरिया खीरी:तकनीकी खराबी के चलते ऐरा चीनी मिल कुछ घंटे चलने के बाद बन्द हो गई। अचानक हुई तकनीकी खराबी के चलते मिल प्रशासन ने किसानों को से मिल में 24 से 48 घंटे तक गन्ना न लाने का संदेश दिया है।


धौरहरा क्षेत्र के क़स्बा खमरिया में स्थित गोबिंद शुगर मिल ऐरा का पेराई सत्र मंगलवार को दोपहर में शुरू हुआ था। जिसके बाद कुछ ही घंटे मिल चलने के बाद तकनीकी खराबी आ गई, जिससे बुद्धवार को अचानक मिल बन्द करना पड़ गया। 


वहीं इस बीच दूरदराज के गांवों से गन्ना लेकर पहुचे किसानों को देख मिल प्रशासन ने आनन फानन में अपने निजी साधन के साथ साथ शोशल मीडिया के माध्यम से किसानों को अगले 24 से 48 घंटों तक जब तक मिल की तकनीकी खराबी सही न हो जाये तबतक मिल में गन्ना न लाने का संदेश दिया है। 


इस बाबत केन उप प्रबन्धक कपिल चौधरी ने बताया कि मिल में अचानक एक मुख्य पार्ट टूट जाने के कारण मिल को बन्द करना पड़ गया है अगले 24 से 48 घंटों में उसको सही कर लिया जाएगा। उसके बाद ही मिल चालू कर गन्ने की तौल की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
  1. Everyone like Egypt Slots and that is why Ancient Egypt Classic certainly one 토토사이트 of the|is amongst the|is probably certainly one of the} most popular games at Casino.com. However, I recommend you choose BGO Casino for this recreation - end result of|as a outcome of} they run a great promotional supply that may assist you to win more and spend less. Website design, textual content, games and all different digital content material other than the Empire Materials are copyright © GAN PLC. Become a house leisure professional with our handpicked ideas, evaluations and deals.

    जवाब देंहटाएं
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे